Type Here to Get Search Results !

a-ads

TOP-7 BUSINESS जो कभी बंद नहीं होगें।

 TOP-7 BUSINESS जो कभी बंद नहीं होगें।



कौन सा बिज़नेस करें? 2024 में कौन सा बिज़नेस करें जो बहुत अच्छा प्रोसेसर देने वाला हो? ये सवाल बार बार आते हैं तो मैंने इनके ऊपर ये ब्लॉग बनाने की सोंची और ये ब्लॉग डेफिनिट्ली आप में से कई लोगों को बहुत हेल्प करेगा क्योंकि जीतने भी बिज़नेस आइडियास हैं। वो कम पूंजी से शुरू होने वाले हैं और आप में से हर एक इंसान चाहे तो उन्हें प्लान कर सकता है, उन्हें स्टार्ट कर सकता है। आइए शुरू करते हैं

1)  PAINT 

पहला बिज़नेस पैंट का बिज़नेस दोस्तों आज देखिए हर घर को पैंट की रेक्विरेमेंट है किसी घर को 3 साल में तो किसी को 8 साल में वो बात अलग है की लोग कई बार करवातें नहीं है। 15 साल तक वो अलग बात हुई। मैं बहुत ही एवरेज फैम्ली से आया हूँ और मैंने देखा था हमारे मोहल्ले में जैसे ही दिवाली आने वाली थी व्हाइट paint कर रहे थे।


हमारे घर के ऊपर व्हाइट वाश होता था। ऑलमोस्ट हर दूसरे घर में व्हाइट वाश होता था कुछ लोग लोगों को कारीगरों को बुला के व्हाइट वाश करवातें थे एंड कुछ लोग खुद पूरे परिवार वाले जूट के अपने घर को व्हाइट वाश करते थे। अब लोग चाहते हैं कि उनके घर बड़े कलरफुल दिखे तो  पैंट का ज़माना आ गया है।



क्या ये बिज़नेस कभी खत्म होने वाला है? बिल्कुल नहीं। अब आप में से कई लोग कहेंगे सर लेकिन मैं पैंटर थोड़ी हूँ। पैंट लेना घर को पैंट करना बड़ा मुश्किल हो जाता है

आप में से हर एक इंसान पैंटिंग कॉंट्रॅक्टर बन सकता है। आप ऐसे पैंटर्स 10 पांच से संपर्क कर सकते हैं। उन्हें कह सकते हैं कि अगर मैं आपको कोई भी बिज़नेस लाके दूं तो आप कितना पैसा चार्ज करोगे? आप उनसे उनकी रेट ले सकते हो और फिर आप एक कॉंट्रॅक्टर बनके आप लोगों का काम ले सकते हो। आपको पैंटिंग करने की जरूरत नहीं है, लेकिन यह काम बुरा नहीं है। मेरे एक मित्र पूना में ये करते हैं, बहुत ही अच्छा पैसा कमाते हैं। इसी के साथ साथ उन्होंने क्या कर रखा है? कुछ पैंट सप्लाई करने वाली कंपनी की फ्रेंचाइजी भी ले रखी है।


तो पैंट भी उनका, उसपे भी कमिशन और कांट्रॅक्ट है तो लोगों से कांट्रॅक्ट लेते हैं एंड पैंटर्स को अपने साथ रखते हैं, वर्क फोर्स को अपने साथ रखते हैं, इससे बहुत अच्छा पैसा कमा रहे हैं और बहुत अच्छी जिंदगी जी रहे हैं। दोस्तों इसमें इन्वेस्टमेंट कहाँ है? कुछ भी इन्वेस्टमेंट नहीं है। बहुत ही नॉमिनल इन्वेस्ट की लोगों से मिलना और लोगों को पता करने का यही इन्वेस्टमेंट है और आज हर घर को इसकी नीड है। इसपे कई बार ध्यान नहीं जाता है और जाता भी है तो कुछ ही लोगों का जाता है क्योंकि बाकी तो पढ़े लिखे लोग है ना ऐसा बिज़नेस करना नहीं चाहेंगे लेकिन मैं कहूंगा आज बिज़नेस पढ़े लिखे लोगों का बिज़नेस है।


2) DRY CLEAN

अब दूसरा बिज़नेस है, दोस्तों और ड्राई क्लीन का बिज़नेस।
तो आज हर आदमी कोर्ट पहनता है, आदमी वुलन क्लोथ्स पहनता है और आदमी के पास समय भी कम है। आज बहुत सारे शादी ब्याह के कपड़े होते है, फंक्शन्स के कपड़े होते है, आदमी उन्हें ड्राई क्लीन करवाना चाहता है, लेकिन प्रॉब्लम यही है की कई सारे ड्राई क्लीनर्स बहुत ज्यादा चार्ज करते है या फिर थोड़े से दूर होते है। आज अगर आपके आस पास 500 घर है, 1000 घर है तो आप एक छोटा ड्राई क्लीनर का सेट अप डाल सकते हो। पांच से ₹10,00,000 का इन्वेस्टमेंट आपका जरूर लग सकता है।


लेकिन ये पांच से ₹10,00,000 का इन्वेस्टमेंट आपको बहुत अच्छा बिज़नेस दे सकता है क्योंकि एक कपड़े को ड्राई क्लीन करने का आज की डेट में आप चार्जेज ले सकते हैं ₹50 से ₹200 के बीच में और अगर और कुछ से भी ज्यादा लेते हैं,  सिर्फ आजकल कपड़े ड्राई क्लीन होते हैं, जूते भी ड्राई क्लीन होते हैं, सोफे भी ड्राई क्लीन होते हैं और दोस्तों में बहुत सारी चीजें हो सकती है।


लेकिन ये पांच से ₹10,00,000 का इन्वेस्टमेंट आपको बहुत अच्छा बिज़नेस दे सकता है क्योंकि एक कपड़े को ड्राई क्लीन करने का आज की डेट में आप चार्जेज ले सकते हैं ₹50 से ₹200 के बीच में और अगर और कुछ से भी ज्यादा लेते हैं,  सिर्फ आजकल कपड़े ड्राई क्लीन होते हैं, जूते भी ड्राई क्लीन होते हैं, सोफे भी ड्राई क्लीन होते हैं और दोस्तों में बहुत सारी चीजें हो सकती है।


आप में से कई लोग इस बिज़नेस ऐडिया के बारे में सोचे और फिर अगर आपका एक सेट अप चल जाए तो आप दूसरा तीसरा चौथा सेटअप भी डाल सकते हैं। इन्वेस्टमेंट एक बार लगेगा, आपकी मशीनरी वगैरह का और उसके बाद जो भी इन्वेस्टमेंट होता है वो सिर्फ मैन पावर का होता है जो कि 10,000 से ₹15,000 में आपको मिल सकती है। आपको तो सिर्फ बोर्ड लगाना है, लोगों को मैसेज बंटवाना है, काम अपने आप आता रहेगा। घर का कोई भी एक मेंबर जो की घर में रहता है वो उसे मैनेज कर सकता है।



3) PROPERTY



 तीसरा सदाबहार जबरदस्त बिज़नेस है प्रॉपर्टी का बिज़नेस प्रॉपर्टी खरीदने बेचने का बिज़नेस नंबर वॅन प्रॉपर्टी को रेंट पे देने का बिज़नेस नंबर टू या लोगों की प्रॉपर्टीस को रेंट पे रखवाने वाला यानी की रेंटल प्रॉपर्टी का ब्रोकर आप कहोगे सर ये बिज़नेस तो हमने बहुत सुना है, बहुत सुना है लेकिन आप इसपे अटेंशन नहीं दे रहे है। बहुत कम लोग इसपे अटेंशन दे रहे है और जीतने भी लोग इसको अच्छे से कर रहे है ना वो सभी लोग आज की डेट में ऑन एन एवरेज चार से ₹5,00,000 कमा रहे है और इसमें आपका कुछ लगता भी नहीं है। थोड़ा बहुत मार्केटिंग का कॉस्ट ज़रूर लग सकता है। कई लोग तो इसे पार्ट टाइम में कर रहे है। कई लोग तो इसे जॉब के साथ कर रहे है। 1 मिनट के लिए सोचिये हर आदमी को आज की डेट में या तो ऑफिस रेंट पे चाहिए या घर रेंट पे चाहिए या कोई ना कोई और प्रॉपर्टी रेंट पे चाहिए।


सिर्फ इतना हर आदमी जीवनकाल में 245 प्रॉपर्टी तो जरूर खरीदता है। मिनिमम एक घर जरूर खरीदता है। मिनिमम एक कोई ना कोई कमर्षियल प्रॉपर्टी जरूर खरीदता है और लैंड जरूर खरीदता है। चाहे छोटी से चाहे छोटा प्लॉट ही सही चाहे वो गांव का व्यक्ति क्यों ना हो, चाहे वो शहर का व्यक्ति क्यों ना हो लेकिन सभी के सभी लोगों को डर भी लगता है की कहीं फंस ना जाए पैसा कहीं चला ना जाए। अगर आप एक बहुत ही प्रोफेशनल इंसान है और बहुत ऑर्गनाइज्ड है तो ये बिज़नेस आपको हजारों लाखों गुना रिटर्न दे सकता है। आप देखिए बड़े बड़े प्रॉपर्टी वाले लोग हैं जो बड़ी बड़ी गाड़ियों में घूमते हैं और बड़े बड़े शो को स्पॉन्सर तक करते हैं।



सिर्फ इतना हर आदमी जीवनकाल में 245 प्रॉपर्टी तो जरूर खरीदता है। मिनिमम एक घर जरूर खरीदता है। मिनिमम एक कोई ना कोई कमर्षियल प्रॉपर्टी जरूर खरीदता है और लैंड जरूर खरीदता है। चाहे छोटी से चाहे छोटा प्लॉट ही सही चाहे वो गांव का व्यक्ति क्यों ना हो, चाहे वो शहर का व्यक्ति क्यों ना हो लेकिन सभी के सभी लोगों को डर भी लगता है की कहीं फंस ना जाए पैसा कहीं चला ना जाए। अगर आप एक बहुत ही प्रोफेशनल इंसान है और बहुत ऑर्गनाइज्ड है तो ये बिज़नेस आपको हजारों लाखों गुना रिटर्न दे सकता है। आप देखिए बड़े बड़े प्रॉपर्टी वाले लोग हैं जो बड़ी बड़ी गाड़ियों में घूमते हैं और बड़े बड़े शो को स्पॉन्सर तक करते हैं। ये बिजनेस बहुत लउकरएटइव है लॉन्ग रन का है।


4) FOOD SHOP


तो अगला है फुड स्टाल डालना। दोस्तों आप कहेंगे अरे ये तो बहुत सुना हुआ है, ये बड़ा कचरा बिज़नेस है, मैं कोई पानी पूरी थोड़ी खिलाऊंगा, किसी को मैं खड़ा होके थोड़ी किसी को चाट वाट खिलाता फिरूंगा दोस्तों मेरा एक मित्र है, जिन्होंने मोमोज़ की एक शॉप डाली, वो जॉब में है।

और बहुत ही जेंटलमैन व्यक्ति है। सुबह से लेके रात तक वो जॉब करते है और उनके पास कोई समय नहीं होता। लेकिन उन्होंने क्या किया? बिज़नेस करने का कीड़ा तो उस दिमाग में है एक मोमोज़ की शॉप डाल दी, मोमोज़ की शॉप डाली उसके ऊपर जो कारीगर रखा वो ₹15,000 का शॉप का किराया विराया ₹15,000 का। लेकिन पता है आपको 5:00 बजे से 10:00 बजे तक हर रोज़ वो दुकान कमा लेती है 10,000 कभी कभी 15,000 किसी किसी दिन 25,000 भी तो समझते हैं।


अगर ₹10,000 कमा रही है और इसमें 30% 40% भी प्रॉफिट है तो रोज़ का 4000 रूपया हो गया। जॉब के अलावा और 30 दिन का कितना हो गया? 1,20,000? जीस दिन 25,000 की इन्कम हुई उस दिन ऑब्वियस्ली प्रॉफिटेबिलिटी 40-50 परसेंट जाती है। उस दिन 1 दिन में ₹12,000 कमाया तो एवरेज। ये इंसान एक मोमोज़ की शॉप से डेढ़ लाख रुपए कमा सकता है।


अब इसके कुछ कॉम्प्लिकेशन ये हो सकते हैं कि टेस्ट अच्छा हो। नंबर वॅन, नंबर टू टेस्ट अच्छा रखने के लिए कारीगर या फिर जो भी चेफ है वो सेम हो तो आप चेफ को इसमें पार्ट्नरशिप ले सकते हैं। ₹15,000 सैलरी के अलावा उसे आप प्रॉफिट पे कुछ अच्छा शेयर दे सकते हैं ताकि वो अपनी दुकान भी जाके ना खोले और वो आपके साथ भी जुड़ा रहे तो आपको खुद को बैठ के नहीं करना है। आपको तो लोग रखने वेरी वेरी लुकलेटिवे बिज़नेस ऐडिया आप कचोरी की शॉप डालें।


आप ढोकला, खम्मन, आज की डेट में पानी, पूरी वगैरह सब बिकता है। दोस्तों, आपने एक लड़की की कहानी सुनी होगी जिसका नाम है बी टेक। पानी पूरी वाली बी टेक करने के बाद एक लड़की पानी पूरी बेच रही है। शुरुआत में लोगों ने बहुत क्रिटिसाइज़ किया लेकिन आज उसके ऊपर वीडियो बन रहे हैं। वो बड़ी पॉपुलर हो चुकी है तो थिस इस ए वेरी वेरी ल्यूक्रेडिव बिज़नेस फुड स्टाल डालने का बिज़नेस।


5) DROPSHIPPING


 अगला बिज़नेस है। दोस्तों ड्रॉप सर्विसिंग ये बहुत ही शानदार बिज़नेस है और ये बिज़नेस कई लोग कर रहे हैं।
इस बिज़नेस का मतलब क्या होता है? इसका मतलब है कि मैं लोगों को बोल सकता हूँ कि भाई मैं आपका वीडियो एडिट कर सकता हूँ, ओके लोग कहेंगे ठीक है, आप वीडियो एडिट करने का कितना चार्ज लेंगे? मैं कहूंगा आपको कोटेशन में भेजता हूँ। आप अपनी रेक्विरेमेंट बताइए। उन्होंने अपनी रेक्विरेमेंट बताई कि हमारे पास 100 वीडियो महीने के होंगे या 50 वीडियो महीने के होंगे या 10 वीडियो होंगे या हमें तो सिर्फ एक कॉर्पोरेट वीडियो बनवाना है। मैं कहता हूँ ठीक है, हमें 2 घंटे का समय दीजिए या आपको कल सुबह हम ईमेल से क्वोटेशन भेज देंगे और फिर आपको लगे तो हमें एक मीटिंग करके इसे क्लोज़ करेंगे।


इस दौरान में क्या करूँगा? मैं किसी और के पास जाऊंगा जो कि वीडियो एडिटिंग करते हैं या जो बहुत अच्छे वीडियो बनाते हैं, फोटो ग्राफी करते हैं या कुछ भी करते हैं उनसे मैं कहूंगा भाई साहब मेरे पास ऐसी ऐसी एक रेक्विरेमेंट आई है आप कितना चार्ज करो?


ऑलराइट वो कहते हैं कि हम 10,000 चार्ज करेंगे, हम अगले इंसान को कह सकते हैं, हम 12,000 आपसे लेंगे या 15,000 आपसे लेंगे और यहाँ पे थोड़ी बहुत सेल्लिंग स्किल का काम होता है। अगर आपने थोड़े बहुत अपनी सेल्लिंग स्किल को इम्प्रूव कर लिया तो सबसे बड़ा बिज़नेस में से एक हो सकता है सबसे बढ़िया बिज़नेस में से एक हो सकता है क्योंकि काम कोई और कर रहा है। बिज़नेस कोई और दे रहा है। आप तो बीच में अच्छा खासा पैसा कमा रहे हैं। इसे कई लोग कहते हैं अरे ये तो कमिशन मार्केटिंग हो गई। नई नई ये इंटेलीजेंट मार्केटिंग हो गई।


आज मैं तो एक बहुत अच्छी चीज कहूंगा दोस्तों जीतने लोग लाइसेंसिंग करवातें हैं, जीतने भी लोग बायर सेलर को कनेक्ट करवातें हैं। ये फ्रैन्चाइज़ इंडिया क्या है? बायर और सेलर को कनेक्ट करवा रही है। ये बहुत बड़े बिज़नेस होते हैं, अब आपके ऊपर है। अगर आप छोटा सोचते हैं तो आपके लिए छोटा बिज़नेस है। अगर आप बहुत बड़ा सोचते हैं तो ये आप बहुत बड़ा बिज़नेस आपके लिए हो सकता है।



6)FREELANCING 


 इसी से मिलता जुलता एक और बिज़नेस है, वो है फ्रीलॅन्सिंग बिज़नेस। आपके पास वीडियो एडिटिंग की स्किल है। आपके पास फोटो एडिटिंग की स्किल है। आपके पास सोशल मीडिया मार्केटिंग की स्किल है। आपकी कई सारी वेबसाइटस है जैसे कि फ्रीलॅनसर.कॉम या फाइबर.कॉम या ऐसी और भी कई वेबसाइट्स होंगी उनपे जाके अपना डीटेल रजिस्टर कर दें एंड आपको बहुत सारा काम मिल सकता है। फ्रीलॅन्सिंग और ये कितना बढ़िया बिज़नेस है ये फ्रीलॅनसिंग बिज़नेस आप जहाँ पे भी हैं वहाँ से कर सकते हैं। आप घूमने जा सकते हैं, आपको बहुत सारा काम मिल सकता है। पूरी दुनिया से काम मिल सकता है। कई लोगों को आपके काम की जरूरत होगी। कई एजेंसीज आपको मार्केट करेंगी। हो सकता है वो एजेंसी ₹1,00,000 ले और आपको ₹25,000 ही दे।


लेकिन फिर भी आपकी मार्केटिंग की हेडेख नहीं टीम मनेजमेंट करने की हेडेख नहीं आपको ऑफिस लेने की हेडेख नहीं आपको बहुत सारे काम अपने लेवल पे मैनेज नहीं करना आपको सिर्फ एक लैपटॉप चाहिए और ज्यादा से ज्यादा एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन चाहिए। जहाँ पे भी जाए बस ये दो चीजें देखें।



7)  MARRIAGE 


अगला और अंतिम बिज़नेस इस ब्लॉग का जो सबमैरिजस या मैरिजस से रिलेटेड कोई भी सर्विस मान लेते हैं  आप एक छोटे शहर में रहते हैं जहाँ की पापुलेशन ज्यादा नहीं सिर्फ 1,00,000 लोग हैं 1,00,000 लोगों का मतलब हो गया करीब 20,000 के आसपास परिवार है।


अब ये 20,000 परिवार यानी बहुत छोटा काम नहीं है। बहुत बड़ा काम है ये 20,000 परिवारों में बर्थडेस भी आते हैं, शादियां भी आती है और छोटे, मोटे और कई सारे फंक्शन जैसे कि सगाई हो गई, किसी की गोद भराई हो गई, किसी के बच्चा पैदा हुआ तो उसका बच्चे का फंक्शन हो गया। किसी नया मकान लिया तो उसके लिए खाना हो गया। कई बार एक लेज़र खाना हो जाता है। दोस्त दोस्त मिल गए, एक पार्टी कर ली। इस तरह की कई सारी चीजें होती है।


अब जब ये सारी चीजें होती हैं तो एक छोटा सा वेन्यू चाहिए इन सबको अब आप क्या कर सकते हैं? किसी के पास जा सकते हैं, उन्हें कह सकते हैं भाई मुझे आपकी ये जगह लीज़ पे चाहिए। किसी भी गांव में लीज़ पे एक अच्छी प्रॉपर्टी आपको ₹3,00,000 से ₹5,00,000 सालाना के ऊपर मिल सकती है। जो की अच्छी खासी प्रॉपर्टी हो। 500 700 1000 लोगों का गैथेरिंग जहाँ पे पॉसिबल हो वहाँ पे आप एक रूम बनवा सकते हैं या एक बड़ा हॉल टाइप का बनवा सकते हैं।


आप हॉल वगैरह कुछ बना सकते हैं क्योंकि पांच से ₹10,00,000 में बन सकता है और उसको टेंट हॉउस से सामान वगैरह लेके आराम से डेकोरेट करवा सकते हैं। पूरा इन्वेस्टमेंट आपका ये हॉल बनाने का डेकोरेट करवाने का जगह लीज पे लेने का पहले साल में हो सकता है। 15,00,000 लगे और दूसरे साल में सिर्फ आपका प्रॉपर्टी का लीज़ लगा वो है ₹5,00,000 लेकिन समझिए 1 दिन का इस हॉल का किराया आप मिनिमम 30,000 से ₹1,00,000 के बीच में ले सकते हैं।


और ये जगह का किराया ऑलराइट बाकी का। सारा तो टेंट हॉउस वाले करते हैं और मैरिज वाले और फंक्शन वाले खुद करते हैं, मान लेते हैं महीने में ये सिर्फ 10 दिन के लिए रेंट पे जाती है तो 30,000 से भी अगर रेंट पे जाइए तो पहले महीने में आपने ₹3,00,000 कमा लिए। 12 महीने में ₹36,00,000 आप कमाते हैं, 14 से ₹15,00,000 डाल के ₹36,00,000 आपके आ सकता है, मान लेते हैं और भी इसमें थोड़ा बहुत आपकी कोई फिक्स्ड एक्स्पेन्सस हो सकते हैं।


₹20,00,000 पहले साल लगाया और 36,00,000 कमाया। सेकंड ईयर की कैलकुलेशन अगर आप करो तो सेकंड ईयर में आपका सिर्फ लीज़ मनी गया है। बाकी ज्यादा पैसा नहीं लग रहा है। फिर भी मान लेते हैं 5,00,000, लीज़, मनी और ₹5,00,000 का खर्चा ₹10,00,000 दूसरे साल गया। अगर आपका तो ₹10,00,000 जाने के बाद 36,00,000 अगर आपकी इन्कम सेम भी रहती है और जैसे जैसे पॉपुलैरिटी बढ़ेगी, ये जगह की वैल्यू बढ़ेगी। इसका किराया बढ़ेगा। फिर आप एक हॉल से दूसरा होल कर सकते हैं। तीसरा होल कर सकते हैं।


जितना पॉपुलर होगा, उतना ज्यादा रेंट मिलेगा एंड उतना ज्यादा आपको प्रॉफिट हो सकता है और इसी से रिलेटेड कई सारे काम भी हो सकते हैं। एक मैरिज हॉल आज की डेट में कहता है, अच्छा घोड़ी भी आपके लिए हम करवा देंगे, बैंड भी हम करवा देंगे। ये भी हम करवा देंगे। कैटरिंग भी हमारी हो जाएगी ऐसा ऐसे कई सारे बिसिनेसेस आप इससे बिल्ड कर सकते हैं। देखिए दोस्तों आज एप्पल क्यों सफल है? क्योंकि एप्पल का एक इकोसिस्टम है। किसी ने एप्पल का मोबाइल लिया तो उसको एप्पल के ही सॉफ्टवेयर लेने पड़ते हैं।


उसको लैपटॉप वगैरह भी जनरलली एप्पल का ही चाहिए होता है, उसके बाद एअरपोर्ट या ऐसी कई सारी चीजें ये सारी एप्पल के ही प्रॉडक्ट आदमी को फिर लेने होते हैं। क्यों? क्योंकि फिर एप्पल पे और कोई चीज़ चलती नहीं है। ऐसे ही मैरिज एक इकोसिस्टम है। इससे 15  20  25 बिसिनेसेस और चल सकते हैं और एक बुद्धिमान इंसान को ऐसे ही बिज़नेस करने चाहिए जो एक तो लॉन्ग टर्म के हों, कभी खत्म नहीं होगें।






Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad