Amazon Affiliate marketing on Instagram
दोस्तों आप अगर इंस्टाग्राम में affiliate मार्केटिंग करना चाहते हो तो आज के ब्लॉग में आपको बहुत सारी चीजें सीखने को मिलेंगी और इस ब्लॉग के बाद आप सीख जाओगे कि इंस्टाग्राम में कैसे Affiliate मार्केटिंग कर सकते हो या फिर आपका खुद का प्रॉडक्ट है तो भी यही टिप्स के जरिए आप उसको सेल्ल कर सकते हो। इ कॉमर्स बिज़नेस आपका तो इसी तरीके से आप उसको भी सेल्ल कर सकते हो। बट इस ब्लॉग को मैं स्पेशल एफ़िलिट मार्केटर्स के लिए बनाया हैं इंस्टाग्राम में मार्केटिंग करें तो उसको जब भी हमको प्लेटफार्म चूस करते हैं प्रॉडक्ट बेचने के लिए तो सबसे पहले हमको समझना पड़ता है कि वो जो प्लेटफार्म है उसकी ऑडियंस कैसी है? मगर बात करें इंस्टाग्राम की तो इंस्टाग्राम में मोस्टली ऑडिएंस जो है वो यंग है यानी हमारे जैसे है तो यंग ऑडिएंस को कैसे प्रॉडक्ट पसंद आएगा। सबसे पहले तो हमको ये समझना पड़ेगा।
वो चर्चा वाले ड्रेस तो बेच नहीं सकते। यंग लोग हैं तो हम यंग ड्रेस भी बेचेंगे साथ ही साथ आपको समझना पड़ेगा की आपकी जो ऑडिएंस हैं, उनकी एज क्या हो सकती हैं? कौन से एज वालों का प्रॉडक्ट बेचना चाहते हो तो सबसे पहले चीजें ये क्लियर कर लेना की कौनसा प्रॉडक्ट आपको चूज करना हैं। कौन से ऑडिएंस को आपको प्रॉडक्ट बेचना हैं। ये सारी चीज़े जब हो जाती हैं, देन आता हैं, कैसे सेल्ल कर सकते हैं? तो अब ये अपन शुरू करते हैं। कैसे अपन अफलेट मार्केटिंग कर सकते हैं और प्रॉडक्ट हम बेच सकते हैं
1) Reels
तो सबसे पहले दोस्तों रील्स दोस्तों रील्स के जरिए आप प्रॉडक्ट सेल्ल कर सकते हो रील्स आज के टाइम बहुत ज्यादा चल रहा हैं। आप रील्स डालोगे तो उसमें views काफी ज्यादा आते हैं? तो जो भी आपका प्रॉडक्ट होगा, फॉरिन एग्ज़ैम्पल हैं, मान के चलता हूँ की कोई किचन गैजेट्स हैं, तो जब आप किचन गैजेट्स की वीडियो आप डालोगे ना वहाँ पे आप क्लिक देना की। अगर आपको ये प्रॉडक्ट BUY करना हैं तो आप मुझे डी एम करो, फिर कमेंट सेक्शन में पूछ लो आपको मैं प्राइस बता दूंगा तो वो बंदा जब आपको डी एम करेगा उसको डाइरेक्टली आप क्या करोगे? Affiliate लिंक शेयर कर देना क्योंकि देखो इंस्टाग्राम की जो रील्स हैं वहाँ पे आप लिंक नहीं डाल सकते हो, ना ही इमेज में आप लिंक डाल सकते हो तो आपको क्या करना पड़ेगा? उनको बोलना पड़ेगा आपको अगर ये प्रॉडक्ट BUY करना हैं, आप मुझे डी एम कर दो। ठीक हैं तो रील्स में आपको पूरा क्लियर लिखना पड़ेगा।
इफ यू वांट टु बाई थिस प्रॉडक्ट प्लीज़ डीएम ये चीज़ आप वहाँ पे लिख देना या फिर कैप्शन में लिख देना तो डेफिनिट्ली अगर उसको buy करना होगा तो वो आपको डी एम करेगा।
2) STORY
सेकंड है दोस्तों स्टोरी अब देखो इंस्टाग्राम में स्टोरी फीचर है जहाँ पे अपना प्रॉडक्ट डाल के वहाँ पे प्रॉडक्ट की लिंक डाल सकती हो। पहले क्या होता था 10,000 फॉलोवर्स जिनके होते थे वही लिंक डाल पाते थे बट आज का टाइम आपके अगर जीरो फॉलोवर्स है तो भी आप स्टोरी में प्रॉडक्ट और उसकी लिंक डाल सकते हो तो जो भी प्रॉडक्ट की आप वीडियो बना रहे हो उसकी आप वहाँ पे लिंक डाल देना। जब वो वहाँ पे लिंक डालोगे, लोग वहाँ पे आपकी स्टोरी देखेंगे, एक क्लिक के साथ उस प्रॉडक्ट को वो buy कर सकते हैं,
3) Highlights
हाईलाइट्स अब देखो हाईलाइट्स को कैसे यूज़ करना है हाईलाइट्स बहुत ही बड़ी चीज़ है आप क्या करना सबसे पहले तो स्टोरी में अपनी प्रॉडक्ट की वीडियो डालना डाल के वहाँ पे आप लिंक डाल देना।
उसके बाद उसको आप हाईलाइट्स में डाल देना हाईलाइट्स में आपको केटगॉरीज़ वाइज अलग अलग केटगॉरीज़ बनाने है। फॉर एग्ज़ैम्पल अपने स्टोरी में किचन गैजेट्स का प्रॉडक्ट डालना है। तो उसको हाईलाइट्स में कैटेगरी बना देना। किचन गैजेट्स करके और जीतने भी आप किचन से रिलेटेड आप प्रॉडक्ट में स्टोरी में डालोगे उसको आप अपने हाईलाइट्स में सेट करना, साथ ही साथ उसके बाद अगर आप जीन्स वगैरह डालते हो तो उसके लिए अलग हाईलाइट्स आप डाल देना की मैन्स जीन्स और स्टोरी में प्रॉडक्ट डालना प्रॉडक्ट में आप लिंक डालना और उसको आप हाईलाइट्स में सेव कर देना तो जब नया व्यूवर्स आपके अकाउन्ट में आएँगे आके वहाँ पे बकायदा उनको कैटेगरी देखेगी की इस कैटेगरी में सिर्फ मेरे को किचन के प्रॉडक्ट मिलेंगे।
इस कैटेगरी में सिर्फ मेरे को जीन्स मिलेंगे और जब वो हाईलाइट्स में क्लिक करेगा उसको अलग अलग वेरायटी का प्रॉडक्ट दिखना चालू हो जाएगा और उसको buy करना होगा डायरेक्ट वो क्लिक करेगा लिंक में और वहाँ से डायरेक्ट वो buy कर लेगा? ठीक है तो हाईलाइट्स को ऐसे ही यूज़ करना है बहुत ज्यादा यूज़फुल है, थोड़ा सा दिमाग लगाओगे तो बहुत सारा प्रॉडक्ट वही से सेल कर सकते हो। ठीक है इंस्टाग्राम की जो ऑडिएंस है, बहुत ज्यादा है, सेल्स भी बहुत ज्यादा आती है। उसमें और उसमें बहुत ज्यादा यंग लोग है और बहुत buy करते है। क्योंकि जो बंदा होता है ना 20 से 24-25 साल तो वो नया नया जॉब करता है। उसके पास अच्छे पैसे होते है, वो सिर्फ सोचता है अब क्या खरीदें तो उनका प्रॉडक्ट बेंच सकते हो।
4) Instagram ads
इंस्टाग्राम ads सबसे बेस्ट है क्योंकि उसमें जो कन्वर्षन होती है वो सबसे फास्ट होती है। इंस्टाग्राम ads अब रन कर सकते हो तो इंस्टाग्राम ads आप रन कर सकते हो वहाँ पे आप रील में प्रॉडक्ट डाल दो या फिर इमेज में प्रॉडक्ट डाल दो और उसमें आप अपने ऑडिएंस टारगेट कर सकते है। फॉर एग्ज़ैम्पल दे रहा हूँ, मैं बैग बेच रहा हूँ तो मैं ऐसे बंदो को टारगेट कर सकता हूँ जो कॉलेज स्टूडेंट है। नए नए कॉलेज जा रहे हैं और जो अभी बैग सर्च कर रहे हैं।

