Pinterest से Affiliate Marketing
क्या आपने कभी सोचा है कि आप Pinterest से पैसे कमा सकते हैं?
सोचो कैसे? कुछ लोग हर महीने हजारों रुपये कमा रहे हैं। बिना किसी इन्वेस्टमेंट के क्या सच में? Pinterest से AFFILIATE marketing करके आपको एक स्टेबल इनकम मिल सकती है? क्या आप भी ये सब कर सकते हैं? बिना किसी एक्स्पर्ट नॉलेज के बिलकुल कर सकते हैं। बस देखते रहिये अब आप सोच रहे होंगे की ये कैसे पॉसिबल है। तो में आज आपको बताउंगा कि कैसे आप इन्ट्रेस्ट को यूज़ करके एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं और एक स्टेबल इनकम जेनरेट कर सकते हैं? तो चलिए शुरू करते हैं।
जैसा कि हम सब जानते हैं pinterest एक ऐसा प्लैटफॉर्म है, जहाँ लोग अपने पसंद के फोटोज़ आइडियाज और डिज़ाइन्स शेयर करते है। आपको यकीन नहीं होगा, लेकिन पर हर महीने 400 मिलियन से ज्यादा लोग ऐक्टिव होते है। अब आप सोच रहे होंगे कैसे सुनिए? एक रिसर्च के मुताबिक pinterest यूजर्स दूसरे सोशल मीडिया यूज़र से ज्यादा शॉपिंग करते है। मतलब अगर आप कुछ भेजना चाहते हैं तो pinterest वो जगह है जहाँ पर आपको जरूर होना चाहिए। और सबसे इंट्रेस्टिंग बात pinterest को 80% यू सर्च मोबाइल से एक्सेस करते है। मतलब आपका प्रॉडक्ट या सर्विस हर किसी के पॉकेट में है। बस आपको सही तरीके से दिखाना आना चाहिए। तो चलो समझते हैं pinterest के इस पावर को अपने फायदे के लिए कैसे यूज़ करना है यहाँ हर दिन हजारों लोग आपको देखेंगे और उसमें से कुछ लोग वो प्रोडक्ट्स खरीदेंगे भी जो आप प्रोमोट कर रहे हैं। तो आपको हर प्रोडक्ट्स के सेल पर कमीशन मिलेगा। मतलब आप सो रहे होते हैं तब भी आपका अकाउंट जो है वो पैसे कमा रहा होता है।
अब आप सोच रहे होंगे ना ये तो बहुत अच्छा लग रहा है लेकिन कैसे शुरू करें?
पहला स्टेप अब दोस्तों पिंटरेस्ट में एक चीज़ बहुत जरूरी है और वो है निच मतलब आप किस टॉपिक या कैटगरी में फोकस करना चाहते हैं? हर कोई चाहता है ना की उनका कॉन्टेंट या प्रोडक्ट्स सबको पसंद आये। लेकिन सच्चाई ये है की जब आप स्पेसिफिक हो जाते हैं तभी आपको असली सक्सेस मिलती है। आप सोच रहे होंगे और मुझे कैसे पता चलेगा की कौनसा बेस्ट है? मेरे लिए तो दोस्तों यहाँ आता है।
https://trends.pinterest.com/ का रोल ये एक ऐसा टूल है जो pinterest खुद प्रोवाइड करता है।
जिससे आप समझ सकते हैं कि लोग pinterest पर क्या सर्च कर रहे हैं और क्या नहीं। जो लोग पैसिफ़िक नीच में काम करते हैं वो तीन गुना ज्यादा पैसा कमाते हैं। दूसरे जनरल कैटेगरी के मुकाबले तो अगर आपको सच में pinterest से अच्छी इनकम चाहिए तो आपको सही चूयज करना होगा। मान लीजिये आपको गार्डनिंग में इंट्रेस्ट है और आप चाहते हैं की क्यों ना pinterest पर गार्डनिंग के टिप्स शेयर किए जाएं। लेकिन कैसे पता करें कि लोग गार्डनिंग के बारे में जानना चाहते हैं या नहीं?
यहाँ आता है https://trends.pinterest.com/ का मैजिक जब आप यहाँ गार्डनिंग टाइप करते है। आपको पता चलता है की कितने लोग इस टॉपिक पे सर्च कर रहे हैं और दोस्तों एक और इंट्रेस्टिंग बात कुछ टॉपिक्स होते हैं जो हमेशा ट्रेनिंग रहते हैं। जैसे होम डेकोर हर कोई अपने घर को सुंदर बनाना चाहता है, है ना? तो अगर आप होम डेकोर जैसे एवरग्रीन टॉपिक्स पर फोकस करते है तो आपको हर समय ऑडिएंस मिल सकती है। एक रिसर्च के मुताबिक होम डेकोर जैसे टॉपिक्स पर pinterest पर हर महीने लाखों सर्च इस टॉपिक पर होते हैं।
लेकिन क्या आपको पता है की होम डेकोर से भी एक कदम आगे एक और कीवर्ड हैं जो अभी pinterest पर दूम मचा रहा है। हाँ, वो कीवर्ड है ओम इनस्पिरेशन अब सोचो हर कोई अपने घर को स्पेशल बनाना चाहता है, कुछ अलग, कुछ नया और इसलिए लोग होम इनस्पिरेशन सर्च कर रहे हैं ताकि उन्हें नए आइडियाज़ मिले। अपने घर को और डेकोरेटिव बनाने के लिए मैंने https://trends.pinterest.com/ पे जब चेक किया और पाया होम इनस्पिरेशन कीवर्ड पर हर महीने लाखों search हो रहे हैं मतलब ये कीवर्ड भी गोल्डमाइन है। तो अगर आप होम इनस्पिरेशन पे फोकस करते हो तो आप समझो की आपका पिन्ट्रेस्ट अकाउंट रॉकेट की तरह ऊपर जाएगा और सबसे अच्छी बात आपको कॉम्पिटिशन भी कम मिलेगा क्योंकि ये कीवर्ड भी नई उड़ान भर रहा है। तो दोस्तों क्या कहते हो? क्या आप रेडी होम इनस्पिरेशन के इस सफर को शुरू करने के लिए चलो आगे बढ़ते हैं और देखते हैं कि कैसे हम इस कीवर्ड को यूज़ करके कमाल कर सकते हैं।
जब हम होम इनस्पिरेशन जैसे कीवर्ड के बारे में बात कर रहे हैं तो एक और इम्पोर्टेन्ट चीज़ है जो हमें समझनी चाहिए। और कौन से नहीं देखो हर कोई अपने आइडिया शेयर करता है लेकिन कुछ pinterest ऐसे होते हैं जो बाकी उससे ज्यादा पॉपुलर होते हैं। मतलब वो pinterest जिन्हें लोग ज्यादा लाइक करते है, शेयर करते हैं या उन पर ज्यादा कमेंट्स करते हैं। मैंने थोड़ा रिसर्च किया और पता चला की सक्सेसफुल pinterest में कुछ कॉमन चीजें होती है।
अच्छी क्वालिटी की इमेज ऐसे क्लिअर और कैची कैप्शन स् रेलेवेंट की वर्ड्स का यूज़ और हाँ, एक और बात कलर्स भी मैटर करते हैं। रिसर्च के मुताबिक, ब्राइट कलर्स वाले pinterest पर लोग सादा क्लिक करते हैं। इतना ही नहीं इसके साथ एक और चीज़ है जो हमें समझनी पड़ेगी और वो है इनके engagement metrics । अब आप सोच रहे हो भाई ये क्या होता है? देखो सिंपल सी बात है जब आप किसी फ्रेंड से बात करते हैं और वो आपको ध्यान से सुनता है। या आप से हँसी मजाक करता है तो आपको कैसा लगता है? अच्छा लगता है ना? वैसे ही पर भी जब लोग आपके पिन को देखते है, लाइक करते है या कमेंट करते है वो आपके बहन के लिए अच्छा होता है। इन तीन मैट्रिक्स को समझना बहुत जरूरी है, क्योंकि ये हमें बताते है की हमारा कॉन्टेंट कैसा परफॉर्म कर रहा है। अगर आपके पिन पर व्यूस ज्यादा है, लाइक्स और कमेंट्स भी अच्छे है तो समझो आपका हिट है। सोच रहे हो अब बड़ी बड़ी बातें कर रहा हूँ। चलो रियल लाइफ एग्जाम्पल देखते हैं मैंने काफी अकाउंट चेक किये हैं जो की पॉपुलर है और थोड़ा उसपे रिसर्च किया और फिर मुझे कुछ इंट्रेस्टिंग चीजें मिलीं। नंबर वन हाइक्वालिटी इमेजेज उनके हर पिन में एकदम एचडी क्वालिटी की फोटो होती है। मतलब आप देखते ही रह जाते हैं सेकंड इन गेजिंग उनके कैप्टन मैं हमेशा एक क्वेश्चन होता है जिससे लोग इन गेज हो जाते हैं और कमेंट कर देते हैं और थर्ड है कौन सी स्टेन सी ये अकाउंट्स और रोज़ नए पिन पोस्ट करते हैं? विदाउट थके और सबसे बड़ी बात ये अकाउंट्स हमेशा लेटेस्ट ट्रेंड को फॉलो करते है। अगर अभी वुडेन फर्नीचर ट्रेंड में है तो वो उसी पे फोकस करेंगे। तो दोस्तों ये था एक सक्सेसफुल अकाउंट का राज़, अब आपको क्या लग रहा है? क्या आप भी ऐसे ही अपने अकाउंट ग्रो कर सकते हैं? मैं तो कहता हूँ बिलकुल कर सकते हैं बस थोड़ा रिसोर्स, थोड़ी मेहनत और सही स्ट्रैटिजी की जरूरत है।
प्रोफाइल सेटअप
अपना प्रोफाइल सेट अप करना। सोचो जब कोई आपके प्रोफाइल पे आता है और वो क्या देखेगा? आपका बैनर लोगों और ये तीन चीजें आपके ब्रैंड का पहला इंप्रेशन क्रिएट करते हैं
1} बैनर ये आपके प्रोफाइल का सबसे बड़ा पार्ट है। इसमें आपको दिखाना चाहिए की आप किस पर फोकस करते है। जैसे अगर आप होम इनस्पिरेशन पर फोकस कर रहे हैं तो एक अच्छी सी होम डेकोर की इमेज होनी चाहिए।
2} Logo , से लोग आपको याद रखते हैं ये बिल्कुल सिंपल, क्लीन और मेमोरीबल होना चाहिए।
आपके पास अभी तक लोगों नहीं है तो टेंशन की बात नहीं है। मैं हूँ ना सब बताऊँगा थॉट बाइ।
ये आपका इन्ट्रोडक्शन है शॉर्ट एंड स्वीट आप क्या ऑफर?
क्यों कोई आपको फॉलो करे ये सब यहाँ बताना है ये तीन चीजें आपकी सक्सेस का फाउंडेशन है,
लेकिन अब सवाल ये है की हम इन्हे कैसे बनाएँ? सबको तो डिज़ाइनिंग आती नहीं है ना तो दोस्तों canva इसका सल्यूशन है, ये एक ऑनलाइन टूल है जहाँ आप बिना किसी डिज़ाइनिंग स्किल्स के मस्त मस्त ग्राफिक्स बना सकते हैं और ये फ्री भी है। canva में आपको रेडीमेड टेम्पलेट होते हैं। बस आपको अपनी फोटोज डालनी है। थोड़ा सा टैक्स एडिट करना है। अब logo बनाना और भी आसान है। मैं आपको अलग अलग स्टाइल्स के logo डिजाइन्स मिलते है। आपको जो पसंद आ रहा है वो चूज करो।
कलर चेंज करो और आपका यूनिक लोगो तैयार थर्ड बाइओ बनाना है।
यहाँ पर canva का डायरेक्ट रोल तो नहीं है लेकिन आप के फोन्स और स्टाइल से इन्स्पिरेशन ले सकते हैं। अपने बाइओ को लिखने के लिए एक अमेजिंग फैक्ट बताऊँ users हर मिनट में 15,000 डिज़ाइन्स क्रिएट करते है, मतलब ये टूल कितना पॉपुलर है? सोचो अब हमने canva के मैजिक से ग्राफिक्स बनाना तो सीख लिया लेकिन एक और चीज़ है जो हमें पर्फेक्ट करनी है और वो है आपका अकाउंट का नाम और बाइओ आप नाम और बाइओ प्रोफाइल में पहली चीज़ जो दिखाई देती है वो है आपके अकाउंट का नाम और ट्रस्ट में नाम से ही वो डिसाइड करते है। आपके ऑडियंस की आपका अकाउंट फॉलो करना है या नहीं?
आपका नाम ऐसा होना चाहिए कि लोग उसे आसानी से याद रख सकें जीस नीच में है वो।
BIO
अब आते हैं Bio। Bio वो जगह है जहाँ आपको अपने आप को इंट्रोड्यूस करना है, लेकिन शोर्ट में शोर्ट में बताइयें की आप क्या ऑफर करो? जैसे sharing daily home decor, inspiration for your dream house, or last minute follow for daily updates? या check out our latest pins जैसे लाइन एड करो ताकि लोग इंगेज हो अच्छे कीवर्ड जैसे होम डेकोर, इंटीरियर डिजाइन जैसे की वर्ड्स यूज़ करो ताकि लोग आपको instant सर्च कर सके।
अब आता है सबसे बड़ा चैलेंज कॉन्टैक्ट, इमेज और आइडिया। और जो हम पिन ट्रस्ट पोर्ट शेयर करते है अब आप सोच रहे होंगे भाई, हर रोज़ नई इमेज कहा से लाये एक सीक्रेट आप लीगली कुछ क्वांटिटी री यूज़ भी कर सकते हैं। मतलब बिना किसी प्रॉब्लम के कुछ इमेजेज को कॉपी पेस्ट कर सकते हैं। लेकिन ध्यान से सुनो मैंने लीगल्ली कहा है। ऐसे ही किसी की इमेज को वो चुराके यूज़ करना गलत है और वो कॉपीराइट इश्यू भी ला सकता है। कुछ वेबसाइट्स हैं जहाँ से आप फ्री में इमेजेज डाउनलोड कर सकते हैं
लेकिन फिर भी अगर आप किसी के कॉन्टैक्ट को यूज़ करते हैं तो उन्हें क्रेडिट देना मत भुलना मतलब उनका नाम या फोर्स मेन्शन करना ज़रूरी है। कॉपी पेस्ट से बेटर है की आप इमेज को थोड़ा एडिट करो जैसे फिल्टर्स लगाके या टैक्स ऐड करके जो लोग ओरिजिनल और यूज़ कॉन्टेन्ट का मिक्स यूज़ करते हैं, उनके एंगेजमेंट रेट्स 30% ज्यादा होते है, तो बैलेंस मेंटेन करना भी बहुत जरूरी है। सोचो अगर आपने अपनी मेहनत से कुछ मस्त इमेज बनाए और कोई उसे यूज़ कर रहा है बिना आपका नाम बताए तो आपको कैसा लगेगा? बुरा लगेगा वैसे ही जब हम किसी और का कॉन्टेंट यूज़ करते हैं तो उन्हें क्रेडिट देना हमारा फर्ज बनता है। जैसे की फोटो बाइ ऐट थे। रैट ओरिजिनल क्रिएटर या इनस्पिरेशन फॉर्मेट पेरेंट्स जैसे वोट्स यूज़ करो। आपको पता है अगर आप क्रेडिट नहीं देते तो आपको कॉपीराइट इश्यूज का सामना करना पड़ सकता है। इससे आपके फॉलोअर्स भी समझते है की आप ट्रांसपेरेंट और ऑनेस्ट है और ये ट्रस्ट बिल्ड करता है आपके ऑडियंस के मन में आपके लिए।
इतना सब करने के बाद क्या आप आपको पता है की आपका कॉन्टेन्ट हिट है या फ्लॉप? मतलब कैसे समझें कि लोग आपके कॉन्टेंट को पसंद कर भी रहे हैं या नहीं? किसी भी प्लैटफॉर्म पर सिर्फ कॉन्टेंट पोस्ट करना काफी नहीं है। पोस्ट कॉन्टेंट को लोगों तक पहुंचा रहा उनसे एन्गेजमेंट पाना ये भी उतना ही जरूरी है
जितना ज्यादा एन्गेजमेंट उतना ही आपका कॉन्टैक्ट दूसरों तक पहुंचेगा। पे इन्ट्रेस्ट pinterest का एल्गोरिदम भी यही चाहता है। साथ ही यह देखो कि कौन से पिन पर सबसे ज्यादा व्यूज, लाइक्स और कमेंट्स आ रहे हैं। इससे आपको पता चलेगा की आप क्या सही कर रहे हो और कहा इम्प्रूवमेंट की जरूरत है। अगर आपका कॉन्टेक्ट करें नट्स के हिसाब से है तो वो चान्सेस है की वो परफॉर्म करेगा जो क्रिएटर्स रेग्युलरली अपने ऑडियंस से इंटरैक्ट करते हैं।
उनका इनगेजमेंट रेट ऑलमोस्ट 40% ज्यादा हो जाता है।
सेकंड ऐड। इमेज के ऊपर या नीचे एक कैची टाइटल डालो जैसे Fife, tip for perfact home decor अपने आइडिया वगैरह वगैरह। ओल्ड यूज़, डिस्क्रिप्टिव टेस्ट, थोड़ा सा डिस्क्रिप्शन भी ऐड करो ताकि लोग समझें इनके बारे में ।उसके ऊपर है वोट ऐड योर ब्रांडिंग अपना logo या वेबसाइट का लिंक भी ऐड करो ताकि लोग आपको पहचान सकें।
लॉन्ग रन वेव के लिए कॉल टू एक्शन क्लिक करें।अधिक के लिए, पूरा लेख पढ़ें जेसी वाक्यांश का उपयोग करें। ताकि लोग आपकी वेबसाइट पे भी लैंड हो सके। पिन में क्या क्या होना चाहिए ये तो पता चल गया लेकिन क्या आपको पता है की एक पर्फेक्ट पिन में क्या क्या होना चाहिए? और कोई यूजरस पर स्क्रॉल करता है तो वो हर सेकंड में कई। पिन्स देखा है तो आपका पिन कैसे स्टैंड आउट करेगा? सिंपल एक कैची टाइटल और डिस्क्रिप्शन से से। एक अच्छा IDOL उपयोगकर्ता समय को आकर्षित करने के लिए, बस शीर्ष पांच घर की सजावट के रहस्यों को कहें। डिस्क्रिप्शन से यूजरस को पता चलता है की पिन में क्या है शोर्ट और स्वीट?
जैसे सारी जानकारी में या महत्वपूर्ण pinterest हैशटैग का उपयोग करते हैं। जैसे ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हैशटैग काम करते हैं वैसे ही पे इन्ट्रेस्ट पर भी करते हैं। फॉर एग्जाम्पल। #home #sajawet
गार्डनिंग डेज़ जैसा रेलेवेंट हैशटैग यूज़ करो अब एक सवाल है जो शायद आपके मन में भी हो, ये सब तो ठीक है लेकिन भाई पैसा कैसे आएगा? मुझे पता है इसी का ही वेट कर रहे हो आप? लेकिन क्या आपको पता है की pinterest एक ज़बरदस्त प्लैटफॉर्म है। पैसे कमाने के लिए, खासकर एफिलिएट मार्केटिंग से एफिलिएट मार्केटिंग क्या होता है पता है ना? चलो शॉट मैं बताता हूँ। जब आप किसी प्रॉडक्ट का लिंक शेयर करते हो और कोई उस लिंक से प्रॉडक्ट खरीदता है तो आपको उसका ना कमिशन मिलता है।
इस प्रोसैस को मार्केटिंग कहते हैं। अब मैं आपको एक टूल के बारे में बताता हूँ जो इस प्रोसेसेस को और भी आसान बनाता है।
kit.co ये एक प्लैटफॉर्म है जहाँ आप अपने फेवरेट प्रोडक्ट्स की एक किट बना सकते हैं और वह पूरी किट एक साथ शेयर कर सकते हैं। प्रोडक्ट्स को चूज करो और एक किट बनाओ। बस इतना ही बस सिंपल एक बार बन गयी तो आप उसे pinterest या कहीं भी शेयर कर सकते हो। जब कोई आपके kit से कुछ भी खरीदेगा, आपको कमिशन मिलता रहेगा।
kit.co जैसे कई और भी प्लैटफॉर्म्स है जैसे कि linkfreevest वगैरह वगैरह। लेकिन असली मज़ा तो तब आएगा ना जब हम वहाँ अपने एफिलिएट ऐड करेंगे।
kit.co यूज़ करना कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन जब तक हम सही तरीके से प्रोडक्ट्स नहीं करेंगे तब तक वो kit अधूरी सी लगे गी। एफिलिएट kit में कैसे ऐड करे? सबसे पहले
kit.co
और अपना अकाउंट बनाओ या लॉग इन करो देन क्रिएटा किट बटन पर क्लिक करो अब ऐड ऑप्शन पर क्लिक करो यहाँ पर डाइरेक्टली प्रॉडक्ट का लिंक पेस्ट कर सकते है। अगर आपके पास प्रॉडक्ट का लिंक है तो वहीं लिंक पेस्ट करो, इससे जब भी कोई प्रॉडक्ट खरीदेगा, आपको कमीशन मिलेगा। हर प्लॉट के लिए एक छोटा सा डिस्क्रिप्शन लिखो ताकि लोग समझें। प्रॉडक्ट क्यों खास है? एक छोटी सी टिप दू? हमेशा ना वही चूज करो। उस पर आपको खुद ही यकीन हूँ ताकि आपके फॉलोअर्स भी उस प्रोडक्ट पर भरोसा कर सके।
तो दोस्तों कैसा लगा आसान ना बस थोड़ी सी मेहनत और स्मार्टनेस।
आपका kit रेडी क्या अब आप एक्साइटेड हैं? अपने पहले ही किट को बनाने के लिए यहाँ आप अपने ऐमज़ॉन असोसिएट अकाउंट को भी लिंक कर सकते हैं। ऐमज़ॉन असोसिएट्स भी एक प्रोग्राम है। इसके लिए सबसे पहले ऐमज़ॉन असोसिएट्स पर अकाउंट बनाओ जो प्रोडक्ट्स आपको पसंद है, उन्हें चूज करो और उनका एक लिंक जेनरेट करो। अब वो लिंक आप अपने मैं खुद ऐड कर सकते हैं। ऐमज़ॉन एक ऐसी कंपनी है जिसका। Level bohot high here matlab look Amazon bar products karis name is zada चान्सेस है की आपका कन्वर्जन रेट भी बहुत अच्छा होगा।
कैसी लगी हैं आज की meke money online की जरनी आपने kit.co से लेकर ऐमज़ॉन असोसिएट्स तक का सफर तय किया और मैं उम्मीद करता हूँ की आपको ये सब समझ में आया होगा। देखो दुनिया बदल रही है। लोग ऑनलाइन पैसा कमा रहे हैं और pinterest एक ऐसा प्लैटफॉर्म है जहाँ आप भी घर बैठे पैसा कमा सकते हैं और सबसे अच्छी बात आपको किसी बड़ी इन्वेस्टमेंट की भी जरूरत नहीं है। मुझे यकीन है कि आप इसे बहुत अच्छे से अचीव कर सकते हैं। बस शुरुवात करनी पड़ेगी आपको इनकरेज करता हूँ की आज ही स्टार्ट करो और अगर कोई डाउट है तो कमेंट सेक्शन में देखो मैं या कोई भी इक्स्पिरीयन्स व्यूअर आपको जरूर help कर देगा।